PUBG लवर्स के लिए बुरी खबर, आज से किसी भी फोन में नहीं चलेगा PUBG
PUBG लवर्स के लिए बुरी खबर, आज से किसी भी फोन में नहीं चलेगा PUBG
PUBG प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई है.
गुरुवार को PUBG Mobile ने भारत में अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिए से घोषणा की थी कि Tencent Games पबजी मोबाइल नॉर्डिक मैप: लिविक और पबजी मोबाइल लाइट दोनों के भारतीय यूज़र्स के लिए सभी सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। भारत का कोई भी व्यक्ति पबजी नहीं खेल सकता.
सितंबर की शुरुआत में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट के साथ अन्य 116 ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया गया था। यह प्रतिबंध देश में Google Play और Apple App Store से PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite को हटाने के लिए लाया गया था, हालांकि दोनों गेम उन प्लेयर्स के लिए चालू थे, जिनके मोबाइल फोन पर यह गेम पहले से इंस्टॉल था, लेकिन अब यह गेम सर्वर लेवल से भारतीय प्लेयर्स के लिए एक्सेस बंद कर देगा।