ग्वालियर : क्षेत्र में खोली जा रही देशी शराब की दुकान, सड़कों पर उतरी महिलाएं बोली, कौन करेगा हमारी बेटियों से शादी

ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में एक मोहल्ले में देशी शराब की दुकान (Liquor Shop) खोले जाने को लेकर बवाल मच गया। क्षेत्र की महिलाओं के साथ साथ पुरषों ने भी इसका जमकर विरोध किया। वहीं, पूर्व विधायक एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, मप्र बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने भी इसको लेकर कलेक्टर को फोन लगाकर जिला आबकारी अधिकारी से बात कर इस दुकान को कहीं दूर खोलने के लिए कहा।
दरअसल, क्षेत्र के लोग शराब दुकान के विरोध में आंदोलन किया। महिलाओं का कहना है कि हम किसी भी कीमत पर शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे। शराब की दुकान खुल गई तो हमारा यहाँ रहना मुश्किल हो जायेगा। सुबह से शाम तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहेगा, रोज लड़ाई होगी, मोहल्ला बदनाम हो जायेगा फिर हमारी बेटियों से शादी कौन करेगा?
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस मीरानगर में शराब दुकान खोलने की कोशिश की जा रही है वहां आसपास बहुत मंदिर हैं, आंगनवाड़ी है स्कूल हैं ऐसे में कैसे शराब की दुकान खोली जा सकती है? बता दे कि क्षेत्र के वरिष्ठ लोग कलेक्टर और एसपी से मिलकर शराब दुकान के खिलाफ ज्ञापन भी दे चुके हैं।