सभी खबरें

दो नगर निगम बटवारे को लेकर ऐसे घेरा जाएगा कमलनाथ सरकार को, शिवराज के निवास पर बनी रणनीति 

भोपाल : कमलनाथ सरकार जल्द ही दो नगर निगम बनवाने जा रहीं हैं। लेकिन कमलनाथ सरकार की ये राह भी आसान नहीं होने वाली हैं। दरअसल बीजेपी इस फैसले के विरोध में हैं। जिसके चलते बीजेपी अब कमलनाथ सरकार के इस फैसले के खिलाफ आंदोलन करने को तैयार हैं। कमलनाथ सरकार के इस फैसले के विरोध में बीजेपी जनजागरण अभियान (Public Awareness Campaign) करने जा रही हैं। जिसके तेहत जनता की राय लेकर सरकार को घेरने की कोशिश होगी। 

इस आंदोलन को कैसे अंजाम दिया जाएगा। इस बात का भी फैसला हो चूका हैं। बता दे कि इस आंदोलन को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के निवास पर भाजपा नेताओं की अहम बैठक हुई, जिसमें कमलनाथ सरकार को घेरने के चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार हो गई हैं। इस बैठक में विधायक कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता और पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह शामिल हुए। और कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति बनाई। 

इस रणनीति के तेहत भाजपा के नेता अब हर वर्ग के बीच में जाएंगे। वार्ड-वार्ड जाकर लोगों को सरकार के इस फैसले के खिलाफ जागरूक करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि इन लोगों को जागरूक करने के बाद इन लोगों का साथ भी लेंगे। 

आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह लेंगे बैठक 

मालूम हो कि कमलनाथ सरकार को कैसे घेरना है इसका फैसला शिवराज सिंह के निवास पर हो गया। लेकिन इस बात का श्रेय कौन लेगा इस बात को लेकर बीजेपी में सियासत तेज़ हो गई हैं। दरअसल आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह तमाम नेताओं की बैठक लेने वाले हैं। जिसमें इस बात का ही फैसला किया जाएगा की सरकार को कैसे घेरा जाए। लेकिन उस से पहले ही शिवराज सिंह ने अपने निवास पर इसको लेकर बैठक कर ली हैं। ऐसे में अब इसका श्रेय को लेकर बीजेपी में सियासत गरमा गई हैं। हालांकि इसका श्रेय किस को मिलेगा ये तो समय ही तय करेगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button