सभी खबरें
अंजड नगर के समीप ग्राम दतवाडा नर्मदा के किनारे मिला अज्ञात शव, मची सनसनी
बडवानी: अंजड के समीप ग्राम दतवाडा में नर्मदा किनारे एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई
हत्या या आत्महत्या की आशंका के चलते पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है और शव को देर शाम अंजड के अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया गया हैं। लाश देखने वाले ग्रामीणों ने 100 डायल कर फ़ौरन इसकी सुचना पुलिस को दी।
अंजड थाना पुलिस के मुताबिक, दतवाडा गांव में नर्मदा नदी के समीप एक शव लावारिस हालत में मिलने की सूचना मिली।
मौके पर पहुंची 100 डायल के पुलिसकर्मी मुबारिक खांन ने देखा कि लाश पानी में रहने के कारण फूल गई है, जिससे मृतक का चेहरा पहचान पाना भी मुश्किल हो गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस अपनी तफ्तीश कर रही थी।
वहीं गांव वालों का प्रशासन के खिलाफ रोष बना हुआ है उनका कहना है कि गांव के लोग मजबुरन सडे गले शवों के आसपास से पानी पिना पड रहा हैं।