सभी खबरें

इस बार मैं हजारों वोटों से गोविंद सिंह राजपूत को हराउंगी – पूर्व विधायक पारुल साहू का बड़ा बयान

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले उपचुनाव (By Election) से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज़ होता जा रहा हैं। इसके साथ ही जैसे जैसे प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे बयानबाज़ी का दौर भी अपने चरम पर पहुंच रहा हैं। दोनों ही दल एक दूसरे को घेरने का कोई भी मौका अपने हाथों से नहीं जाने दे रहे हैं।

इसी बीच भाजपा (BJP) का दामन छोड़कर कांग्रेस (Congress) में शामिल हुई पूर्व विधायक पारुल साहू (Former MLA Parul Sahu) का बड़ा बयान सामने आया हैं। दरसअल, रविवार को कांग्रेस ने अपने 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की। जिसमें पारुल साहू को सुरसी विधानसभा सीट से टिकट दिया। नाम का ऐलान होने के बाद पारुल साहू का बड़ा बयान सामने आया हैं। 

पूर्व विधायक ने सुरसी विधानसभा सीट (Surkhi Assembly Election) से जीत का दावा किया। पारुल साहू का कहना है कि सुरखी में डर और अहंकार को खत्म करना हैं। इस बार हजारों वोटों से शिवराज सरकार (Shivraj Government)  में परिवहन मंत्री और सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) को हराउंगी, क्योंकि यह चुनाव सुरखी की जनता लड़ रही हैं। 

उन्होंने कहा कि कमलनाथ (Kamalnath) जी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सुरखी की जनता की ताकत के बल पर एक बार फिर वहां लोकतंत्र और जनमत का परचम लहराएगा। बता दे कि इस दौरान उन्होंने टिकट देने पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) का आभार जताया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button