सभी खबरें

बड़वानी : अब पति – पत्नी मजदूरो से बन गये है पथकर विक्रेता

खुशियों की दास्ता:- 
अब पति – पत्नी मजदूरो से बन गये है पथकर विक्रेता
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – 
 कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों से जहाॅ सारा विश्व परेशान है। ऐसे में बंद हो गये काम – काज से, हम जैसे प्रतिदिन मजदूरी कर गुजर – बसर करने वालो के सामने रोजी – रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई थी। जब चारों और अंधियारा छाया हुआ था, हाथों – हाथ कुछ नही सूझ रहा था, ऐसे में मुख्यमंत्री पथकर विक्रेता योजना ने रोशनी की किरण दिखाई । 
    यह कहना है कि बड़वानी के ग्राम सजवानी में ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर योजना से लाभ प्राप्त कर अण्डा का ठेला लगाने वाले युवा  हीरालाल सोलिया का। वे कहते है कि अब मैं और मेरी पत्नी, मजदूर से पथकर विक्रेता बन गये। जिन्दगी की रूक गई गाड़ी पुनः चलने लगी है। उम्मीद है कि एक साल में जब हम बिना ब्याज के मिले इस 10 हजार रूपये की रकम चुका देंगे, तब मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चैहान के वादे अनुसार पुनः 20 हजार रूपये का ऋण मिलेगा। उससे मैं अपनी पत्नी को ग्राम में किराना की दुकान प्रारंभ करवाॅऊगा और मैं अपनी अण्डे की दुकान ही चलाऊगा । जब दोनो पति – पत्नी अलग – अलग व्यवसाय करेंगे तो लाभ भी दुगना – तिगुना होगा। इससे मेरा सीमित परिवार जहाॅ अच्छी तरह से अपना गुजर – बसर कर सकेगा। वही हम अपने बच्चो को शिक्षा – दिक्षा भी अच्छी तरह से दिला पायेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button