बड़वानी : मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से लाभान्वित हुये 359 हितग्राही, मिली 35 लाख से अधिक की राशि
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से लाभान्वित हुये 359 हितग्राही, मिली 35 लाख से अधिक की राशि
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत जिले के 359 हितग्राहियों को 35 लाख 40 हजार रूपये का वितरण प्रतिकात्मक रूप से गुरूवार को केबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल के प्रतिनिधि सुभाष जोशी, सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल के प्रतिनिधि जगदीश धनगर एवं जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह के द्वारा किया गया । कलेक्टरेट सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लाभान्वितों को मुख्यमंत्री के भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया ।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना समन्वयक योगेश तिवारी ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत 2054 लोगो ने अपना पंजीयन करवाया है। इसमें से बैंको को अभी तक 1589 प्रकरण भेजे गये है। जिसमें से बैंको ने 744 प्रकरणों को स्वीकृत कर 359 प्रकरणो में 35 लाख 40 हजार रूपये की ऋण राशि जारी की है। उन्होने बताया कि शेष प्रकरणो में भी बैंके संबंधित हितग्राहियों के खाते में शीघ्र ही 10 – 10 हजार रूपये की राशि भेजने की कार्यवाही कर रही है।