सभी खबरें
बड़वानी : चाइल्ड लाइन टीम के सदस्यों ने आंगनवाड़ी पहुंचकर दी हेल्प लाइन नम्बर की जानकारी
चाइल्ड लाइन टीम के सदस्यों ने आंगनवाड़ी पहुंचकर दी हेल्प लाइन नम्बर की जानकारी
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – बड़वानी चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य ने एकलरा बसाहट की आंगनवाड़ी पहुंचकर गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं किशोरियों को चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन नम्बर 1098 की जानकारी दी। साथ ही काॅल कर टेस्टिंग करके भी समझाया। इस दौरान चाइल्ड लाइन के सदस्य गणेश वर्मा, कोमल गाठे, रविना पटेल ने उपस्थितों से आव्हान किया कि यदि उनके संज्ञान में किसी भी ग्राम में कुपोषित बच्चे की जानकारी आती है तो इसकी भी सूचना 1098 पर देकर मदद प्राप्त कर सकते है।