सभी खबरें
सतना : प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासियों को दिया वनाधिकार पट्टा ,राजेश सिंह गोंड़ बने भूमि के मालिक
प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासियों को दिया वनाधिकार पट्टा , राजेश सिंह गोंड़ बने भूमि के मालिक
सतना से सैफी खान की रिपोर्ट : – प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इन्ही प्रयासों में सतना जिले के मझगवां तहसील अंतर्गत ग्राम पछीत के निवासी राजेश गोंड़ को 0.952 हेक्टेयर भूमि का पट्टा टाउनहाल में आयोजित वनाधिकार उत्सव कार्यक्रम में प्रदान किया गया। राजेश सिंह गोंड़ पट्टा पाकर भूमि के मालिक बन गये। पट्टा मिलने पर वह काफी खुश नजर आए।
राजेश ने बताया कि भूमि का पट्टा मिल जाने से अब बेफिक्र होकर आसानी से खेती कर सकेगें। साथ ही शासन द्वारा मिलने वाली सिंचाई सुविधाओं का लाभ भी प्राप्त हो सकेगा। मैं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हॅू।