हद है! मप्र में "कांग्रेस-बीजेपी" के बीच रेस, कौन तोड़ेगा कितने कोरोना प्रोटोकॉल!
मप्र में कांग्रेस-बीजेपी के बीच रेस, कौन तोड़ेगा कितने कोरोना प्रोटोकॉल!
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में उपचुनाव जल्द होने वाले हैं जिस को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस लगातार राजनीतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को लुभाने में मस्त है. राजनेता यह बात भूल जा रहे हैं कि कोरोना का संक्रमण इस तरह के राजनीतिक कार्यक्रमों में तेजी से फैल सकता है.
कमलनाथ के राजनैतिक कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की बुरी तरह से धज्जियां उड़ाई गयीं. लोगों ने मास्क नहीं पहने सिर्फ लोगों ने ही नहीं खुद पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी की कमलनाथ ने भी मास्क नहीं पहना था.
कोरोना से ज्यादा जरूरी है वोट बटोरना! :-
इसी तरह भाजपा के कार्यक्रम में भी लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टी ने जनता का वोट बटोरने के लिए कमर कस ली है पर इस दौरान इस बात को यह पार्टियां बिल्कुल नजरअंदाज कर रही है कि कोरोना महामारी के दौरान इस प्रकार के राजनैतिक कार्यक्रमों से बुरी तरह से कोरोना फैल सकता है.
यहां देखें कमलनाथ के राजनैतिक कार्यक्रम का यह वीडियो जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की बुरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई:-
https://twitter.com/Anurag_Dwary/status/1306943640015573001?s=19