दिल्ली जानें में आती है शर्म, लोग कहते है उसी प्रदेश से हो जहां सब बिकने को तैयार है – कमलनाथ
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होंने वाले उपचुनाव (By Election) से पहले प्रदेश की सियासत गरमाई हुई हैं। हालांकि अभी चुनाव आयोग (Election Commission) ने तारीखों का ऐलान नहीं किया हैं। लेकिन उस से पहले दोनों प्रमुख दल उपचुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। साथ ही साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज़ हो गया हैं।
इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ (Former CM and PCC Chief Kamalnath) का बड़ा बयान सामने आया हैं। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा (BJP) पर भी जमकर निशाना साधा हैं। बता दे कि कांग्रेस (Congress) के निशाने पर इस समय राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (BJP MP Jyotiraditya Scindia) और उनके समर्थक है, जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए हैं।
कांग्रेस लगातार उन्हें ‘गद्दार’ और ‘बिकाऊ’ कहकर टारगेट कर रही हैं। कांग्रेस यह साबित करने की कोशिश कर रही है कि यह लोग बिकाऊ हैं। इसी सिलसिले में कमलनाथ (Kamalnath) ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश का नाम बिकाऊ प्रदेश हो गया है, मुझे दिल्ली (Delhi) जाने में शर्म आती है वहां लोग कहते हैं उसी प्रदेश से हो जहां सब बिकने तैयार हैं।
कमलनाथ ने सीएम शिवराज (CM Shivraj) पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज जेब मे नारियल लेकर चलते हैं जहां मौका मिलेगा फोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) ने प्रदेश को कलंकित किया हैं।