Corona Vaccine: ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी का ट्रायल एक हफ्ते के लिए बढ़ाया आगे
नई दिल्ली। आयुषी जैन। दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर देश बेहतरीन प्रयास करने में लगा हुआ है..
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं सारी वैक्सीन में सबसे ज्यादा उम्मीद ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन से की जा रही है जिसका ट्रायल कई देशों में जारी है..
भारत में भी इस वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल किया जाना है लेकिन चंडीगढ़ के द पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में होने वाला इस वैक्सीन का ट्रायल एक हफ्ते आगे कर दिया गया है.
बता दे यह ट्रायल सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू किया जाना था लेकिन अब यह ट्रायल के 1 हफ्ते के लिए टल गया है.
बता दे, इस हफ्ते में देरी किए कारण सुरक्षा बताए जा रहे हैं टाटा सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड ने बताया है कि सेफ्टी अप्रूवल ना मिल पाने के कारण स्टाइल को 1 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है ट्रायल करने के लिए 100 लोगों को चुना गया है ट्रायल में देरी की वजह से और वॉलिंटियर्स की भर्ती रोक दी गई है फिलहाल ट्रायल के लिए 400 लोगों ने नामांकन कराया है जिसमें 253 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी..
वही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया देश के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादकों में से एक है, कुछ दिनों पहले सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा था कि इस साल के अंत तक कोरोना वायरस की वैक्सीन आ जायेगी।