रायसेन:- मौसम हुआ साफ़ पर अभी भी जलस्तर बढ़ने से जीवन अस्त-व्यस्त
रायसेन:- मौसम हुआ साफ़ पर अभी भी जलस्तर बढ़ने से जीवन अस्त-व्यस्त
रायसेन-लगातार हो रही बारिश ने मचाया हाहाकार
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट:- रायसेन रोड भोपाल मार्ग पर बेतवा नदी ने ढाया कहर कई गांव का जिला मुख्यालय से कटा संपर्क रायसेन भोपाल मार्ग नीमखेड़ा से 10 किलोमीटर अंदर ग्राम नाद मोतीपुरा उर्देन मेहर मांगा आदि गांव पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं इन गामों का मुख्य मार्ग से संपर्क कट गया है गांव में बिजली सप्लाई बंद है खाने पीने की चीजों की समस्या है ग्रामवासी परेशान हो रहे हैं आपको बता दें बेतवा नदी उफान पर है जिसकी वजह से हजारों एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है किसानों की फसल बर्बाद हो गई है किसान प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं उनको देखने और सुनने वाला कोई नहीं है किस तरीके से सभी गांव वालेअपना जीवन यापन कर रहे हैं यह सोचने का विषय है। बाढ़ की वजह से कई मकान पूरी तरीके से जलमग्न हो गए हैं। अभी यह बाढ़और कहर अपना असर दिखा सकती है गांव के निचले हिस्से में पानी भर गया है।जिसकी वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है। ग्रामवासी आपस में ही एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। तथा खाने-पीने की चीजें मुहैया करा रहे हैं।