सभी खबरें

उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद विमान में लग गई आग, विमान में सवार थे गोवा मंत्री समेत 180 यात्री

गोवा से दिल्ली की ओर जा रही इंडिगो विमान की डैबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कराई गई आपातकालीन लैंडिंग 

विमान के बाएं इंजन से उठने लगी थीं आग की लपटें 

गोवा से दिल्ली की ओर जा रही इंडिगो विमान की सोमवार के दिन अचानक डैबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है | दरअसल, बताया जा रहा है कि विमान के बाएं इंजन से आग की लपटे उठते हुई नजर आई हैं | खबरों के अनुसार, इस विमान में गोवा के पर्यावरण मंत्री निलेश काबराल भी सवार हुए थे |

इसके तहत, काबराल ने यह जानकारी व्यक्त की है कि रात के लगभग 1 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही विमान के इंजन में आग लग गई थी | बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में एक आधिकारिक बैठक में मंत्री हिस्सा लेने जा रहे थे | उन्होंने कहा कि पायलट ने तुरंत बाएं इंजन को बंद कर दिया और विमान को वापस गोवा ले जाया गया | काबराल ने जानकारी दी कि उस समय विमान में 180 यात्री सवार थे | 

वहीं, नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा मामले की जांच की शुरुआत कर गई है | विमानन कंपनी द्वारा एक बयान में कहा गया है कि गोवा से 29 सितंबर को दिल्ली की ओर जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6E336 को ‘इंजन में तकनीकी गड़बड़ी' की वजह से गोवा वापस लौटना पड़ा | विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता का कहना कि तय मानक परिचालन प्रक्रियाओं के मुताबिक, हमारे चालक द्वारा जांच के तहत विमान को गोवा में उतारा गया | 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button