सत्ता की हवस पूरी करने के लिए BJP ने खेला ये गंदा खेल – कांग्रेस
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई हैं। पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में हलचल तेज़ हैं।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में 22, 23 और 24 अगस्त को संभाग स्तरीय सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया। जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए।
हालांकि कांग्रेस ने इसे फ़र्ज़ी करार दिया। साथ ही इस आयोजन पर एमपी कांग्रेस ने एक के बाद एक ट्वीट कर शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला।
एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश (MadhyaPradesh) में गणेश पांडाल पर प्रतिबंध है, क्योंकि कोरोना फैलता है, बीजेपी के बड़े-बड़े पांडाल लगे हैं, क्योंकि सत्ता हवस पूरी होती है। पापियों अधर्मियों का मेला है, शिवराज ने ये गंदा खेल खेला हैं।
जबकि, एक अन्य ट्वीट में लिखा कि – ये मध्यप्रदेश का दुर्भाग्य है कि- गणेश पंडाल रोककर बीजेपी के पंडाल लगाये गये हैं। अधर्मियों, तुम्हें जनता माफ नहीं करेगी..