सभी खबरें

मध्य प्रदेश सरकार लगा रही 12876 सरकारी स्कूलों पर ताला!

मध्य प्रदेश सरकार लगा रही 12876 सरकारी स्कूलों पर ताला

 भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- मध्य प्रदेश सरकार ने पैसे बचाने के लिए करीब 13000 सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. 

 राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसमें अधिकारियों से यह बात कही गई है कि उन स्कूलों का पता लगाया जाए जहां पर 0 से 20 तक ही बच्चे हैं. ऐसे जितने भी स्कूल है उन्हें स्कूलों के शिक्षकों और बच्चों को समीप के स्कूल में मर्ज किया जाए. 

 बता दें कि अगर इस तरह से स्कूल बंद होंगे तो सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र भोपाल इंदौर ग्वालियर और जबलपुर रहेंगे. सरकार इन प्राइमरी स्कूलों को बंद करके शिक्षा क्षेत्र में बढ़ावा देने के बजाय पैसे बचाने की तैयारी में है. 

 सरकार के इस फैसले की मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के 13000 स्कूल बंद होंगे,

—बच्चों को पूरा जंगलराज देंगे शिवराज;

मध्यप्रदेश को संपूर्ण रावण राज का दर्जा दिलाने के लिये बेताब शिवराज अब प्रदेश के 13000 स्कूल बंद कर अनपढ़ मध्यप्रदेश बनायेंगे।

शिवराज जी,
बच्चों के भविष्य से मत खेलो, प्रकृति तुम्हें माफ नहीं करेंगे। 

https://twitter.com/INCMP/status/1292636093037387777?s=19

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button