सभी खबरें

राजनीति : भगवा कपड़े पहने हुए नज़र आए कमलनाथ, बीजेपी बोली ये है कांग्रेस का हिन्दू कार्ड….

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – राम जन्मभूमि अयोध्या में भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त का दिन निर्धारित किया गया हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन किया जाएगा। जिसको लेकर प्रदेश में सियासत का माहौल बना हुआ हैं।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी अब इसके फेवर में नज़र आ रहे हैं। हालही में आज उन्होंने अपने निवास पर चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में हनुमान चालीसा का पाठ किया।

वहीं, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर नई फोटो लगाई हैं। इस तस्वीर में कमलनाथ साधुओं जैसे भगवा कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं।

इस से पहले 31 जुलाई को कमलनाथ ने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा था, 'मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूं। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ़ भारत में ही संभव हैं।

इधर, बीजेपी इसे कांग्रेस का हिन्दू कार्ड बता रही हैं। आने वाले उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस इसका समर्थन कर रही है ऐसा बीजेपी का करना हैं। बहरहाल, इस समय देश के लोगों में काफी उत्साह हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button