सभी खबरें
राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, मेडिकल बुलेटिन में भी कही गई ये बात

उत्तरप्रदेश/लखनऊ : मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत 11 जून को अचानक खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब से ही वो अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज किया जा रहा हैं।
इसी बीच गुरुवार रात उनकी सेहत से जुड़ी एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आई हैं।
अस्पताल की तरफ मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया, जिसमे बताया गया कि राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा हैं। राज्यपाल लालजी टंडन का वेंटिलेटर सपोर्ट भी हटा दिया गया हैं। फेफड़ों के स्वयं सांस लेने से वे अब पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं।
बता दे कि राज्यपाल लालजी टंडन 10 दिनों के अवकाश पर अपने घर लखनऊ पहुंचे थे और वहीं पर उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 11 जून से आज तक उनका इलाज जारी हैं।