सभी खबरें

Bhopal Corona Update:- आज मिले 190 कोरोना संक्रमित मरीज, इतना पहुंच चुका है कोरोना का मीटर

Bhopal Corona Update:- आज मिले 190 कोरोना संक्रमित मरीज, इतना पहुंच चुका है कोरोना का मीटर

 भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- राजधानी भोपाल (Bhopal)में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, कल कोरोना के 217 मरीज़ मिले थे, तो वहीं आज कोरोना के 190 नए मरीज सामने आए हैं… Corona का प्रहार देश में लगातार जारी है, 24 घंटे में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,720 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1,129 लोगों की मौत हुई हैं। इससे पहले एक दिन में इतने नए केस कभी नहीं आए। यही नहीं, एक दिन में पहली बार मौत का आंकड़ा 1000 के आंकड़े को पार किया हैं। 

  • भारत में कुल कन्फर्म केस – 12,38,635
  • ठीक हो चुके लोगों की संख्या – 782607
  • अभी तक कितने लोगों की मौत – 29861

बुधवार को ICMR ने एक पोस्ट जारी कर बताया की – भारत में कोरोना के 3,50,823 टेस्ट किए गए। इसी के साथ देश में कोरोना की टेस्टिंग का आंकड़ा 1,50,75,369 पहुंच गया हैं। भारत में अभी कोरोना के 4,26,167 केस एक्टिव हैं। 

 वहीं महाराष्ट्र में पहली बार 1 दिन में 10,000 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. देश में बुधवार को 1130 मरीजों ने दम तोड़ा. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button