दलितों को लेकर लगातार कांग्रेस करती रही है राजनीति -नरोत्तम मिश्रा
शशांक तिवारी की खास रिपोर्ट
द लोकनीति डेस्क भोपाल
भोपाल :मध्य प्रदेश की सियासी गलियारों में अब सियासत तेज हो चली है जहां विधायकों के इस्तीफे के बाद कॉन्ग्रेस हाईकमान में हड़कंप मचा हुआ है वही उप चुनाव से पहले कई बड़े नुकसान हो सकते हैं इसके लिए रविवार को आनन-फानन में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बुलाई गई आपको बता दें बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ ने बड़ा दावा करते हुए बताया की अगली बैठक राजभवन में शपथ के बाद होगी वही बीजेपी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा यह बात सिर्फ इसलिए कहीं जा रही है कि भगदड़ रुक जाए और उनके विधायक भ्रमित ना हो उन्हें कटघरे में खड़ा किया जा रहा है जिससे वे पार्टी छोड़कर हमारे पास ना आ जाएं शायद मध्य प्रदेश कांग्रेस अब डरी हुई नजर आ रही है और इस डर ने उन्हें इतना भयभीत कर दिया है कि वे अटपटे बयान देने लगे हैं कि सरकार हमारी बनेगी
दलितों को लेकर लगातार कांग्रेस करती रही है राजनीति -नरोत्तम मिश्रा (गृहमंत्री मध्य प्रदेश )
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर यह आरोप लगाया कि दलितों पर राजनीति केवल कांग्रेस का ही काम है कांग्रेस ने दलितों के नाम पर सिर्फ राजनीति ही करती आई है लेकिन कुछ काम नहीं किया है यदि काम होता तो आज देश में देखने को मिलता दिग्विजय हो या कमलनाथ जी सभी को ट्वीट के माध्यम से राजनीति की अत्यंत जल्दी लगी रहती है वही जो कांग्रेस की 15 महीने की सरकार थी अब भी दलित पर जून को लेकर किसी का ट्वीट नहीं दिखा तो आज दिग्विजय सिंह हमेशा से वे असामाजिक तत्वों की आवाज उठाते रहे हैं कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है कि उसने हमेशा दलित के नाम पर राजनीति करती आई है भलाई करना उनका काम नहीं है
वही मिश्रा ने कमलनाथ के बाल्मीकि पर ट्वीट को गलत बताया और कहा कि कांग्रेस ट्वीट की राजनीति ही कर रही है |
कमलनाथ का ट्वीट
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 19, 2020 “>http://
जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आयी है
दलित,आदिवासियों पर दमन की घटनाएँ निरंतर बढ़ती जा रही है
गुना में दलित किसान दंपत्ति से मारपीट की घटना के बाद अब गुना में ही महूगढ़ा निवासी धर्मेन्द्र वाल्मीकि नाम के एक दलित युवक से सार्वजनिक रूप से बर्बर तरीके से पिटाई की घटना सामने आयी है
1/4— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 19, 2020
वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने रविवार देर शाम विधायक दल की बैठक बुलाई थी जिसमें यह फैसला लिया गया कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में है हालांकि बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व विधायकों के खिलाफ कांग्रेसी दा मोर्चा खोलेगी जिसके साथ ऐसे विधायकों को जनता के सामने एक्सपोज किया जाएगा उसी दौरान बैठक में कमलनाथ ने कहा अगली बैठक हम राज भवन के शपथ के बाद करेंगे जहां उप चुनाव की तैयारी पर विस्तृत चर्चा एवं रणनीतियां बनने के बाद कांग्रेस जनता के बीचो-बीच जाएगी अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस जनता से 121 चर्चा करें और उनकी परेशानियों के हल निकाल कर सत्ता में वापसी करें |