अब इस भाजपा विधायक को हुआ कोरोना, कार्यकताओं के उड़े होश, इलाके में हड़कंप
अहमदाबाद – देशभर में फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर अब भी जारी हैं। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आम आदमी से लेकर नेता, मंत्री तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसी कड़ी में अहमदाबाद (Ahmedabad) से एक खबर सामने आई है जहां नरोदा से बीजेपी विधायक बलराम थवानी (BJP MLA Balram Thavani) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बीजेपी विधायक बलराम थवानी की रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ हैं। वहीं, उनके संपर्क में आए सभी कार्यकर्ताओं के होश भी उड़ गए हैं।
बताया जा रहा है कि थवानी को बुखार (Fever) और गले में इंफेक्शन की शिकायत के बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया था। जिसकी रिपोर्ट 1 जून को आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) में भर्ती किया गया हैं। जहां उनका इलाज जारी हैं।
बता दे कि गुजरात (Gujarat) में अभी तक कोरोना संक्रमण के कुल 16,794 मामले सामने आ चुके हैं।