बलवाड़ा ऑइल मिल में लगी भीषण आग, चार क्षेत्रो से आई अग्निश्मन यंत्र द्वारा आग पर पाया गया काबू
- बलवाडा ऑइल मील में लगी भीषण आग
- चार क्षेत्रो से आई अग्निश्मन यंत्र द्वारा आग पर पाया गया काबू
- 70 लॉख से अधिक का आर्थिक नुकसान बताया गया
खरगोन/बड़वाह/बलवाडा से लोकेश कोचले की रिपोर्ट- महेश्वर तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बलवाडा स्थित एक जिनिग मे भीषण आग की घटना होने से क्षेत्र में हड़कम मच गया ।आग इतनी भीषण थी कि कई क्षेत्र से अग्निशमन बुलाकर आग पर काबू पाया गया।
बावजूद इसके अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट से बलवाड़ा के ऑइल मील व्यापारी का करीब 70 लाख रुपये से अधिक नुकसान होना बताया गया हैं । ग्राम बलवाड़ा स्थित संचालित मंगल एग्रो इंडस्ट्रीज में सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 2 बजे अज्ञात कारणों से आग लगने की घटना हुई । जिसके बाद बड़वाह,सनावद, ओम्कारेश्वर, सहित अलग-अलग शहरों से अग्निशमन को बुलवाकर आग पर काबू पाया गया।आग इतनी भीषण थी कि घटना के बाद से सुबह 5 बजे तक आग बुझाने का काम जारी रहा। बलवाड़ा पुलिस के अनुसार रात 2 बजे गश्त के दौरान आइल मील में आग की लपटें दिखाई दी । जिसके बाद पुलिस जवानों ने चौकीदार को उठाकर घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि आइल मील होने से तत्काल आग चारों दिशा में फैल गई। अभी आग लगने का कारण अज्ञात है, इस बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। लेकिन आग लगने से आइल मील मालिक विष्णु अग्रवाल द्वारा करीब 70 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है।