सभी खबरें
जया बच्चन परिवार से दूर और Lockdown में मना रही अपना जन्मदिन, इतने साल की हो गई जया……
जया बच्चन परिवार से दूर और Lockdown में मना रही अपना जन्मदिन, इतने साल की हो गई जया……
कोरोना के लॉकडाउन होने के कारण जो जहां था वो वही पर ठहर गया मानो दुनिया थम सी गई हो और अब जया बच्चन अपने परिवार से दूर दिल्ली में फंस गई है जिसकी वजह से वो अपना 72वां जन्मदिन Lockdown में ही मना रही है
अभिषेक ने किया इमोशनल पोस्ट
अभिषेक बच्चन ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देत हुए लिखा, ''हर एक बच्चा आपको ये बता देगा कि उसका सबसे पसंदीदा शब्द मां होता है, हैप्पी बर्थडे मां. लॉकडाउन के चलते आप दिल्ली में फंसी हुई हैं और हम यहां मुंबई में हैं. हम आपके बारे में हर पल सोचते हैं, आप हमारे दिल में हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.''