सभी खबरें

अब शहीद की बेटी करेगी प्रदेश कि सेवा, गृहमंत्री ने वीडियो कालिंग कर दी जानकारी

भोपाल से गौतम कुमार की रिपोर्ट 

कोरोना योद्धाओं की लड़ाई कोरोना महामारी को लेकर लगातार जारी है। देश के कई हिस्सों में कई कोरोना वारियर्स ने अपनी जान गवाई है। प्रदेश में पिछले दिनों कई पुलिसकर्मियों और स्वास्थय विभाग में लोगों की मृत्यु हुई है। सरकार ने ऐसे सभी लोगों से वादा किया है कि उन्हें यथासंभव मदद दी जाएगी और इसकी शुरुआत आज गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कर भी दी। 

बता दें कि उज्जैन के टी आई यशवंत पाल कि मृत्यु कोरोना महामारी से लड़ने के दौरान हो गई थी। उनकी बेटी को मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) सब इंस्पेक्टर की नौकरी देगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने शनिवार को यशवंत पाल (Yashwant Pal) की बेटी फाल्गुनी पाल से वीडियो कॉल के जरिए बात की। उन्हें यह बताया कि सरकार उनको नौकरी दे रही है और अगले हफ्ते से ही उनको ज्वाइन करना है। 

ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत 

दिवगंत यशवंत पाल उज्जैन के नीलगंगा थाने में टी आई के पद पर थे। लगातार कई दिनों से वे कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लगातार ड्यूटी कर रहे थे। जिससे वे खुद कोरोना संक्रमित हो गए थे। दुर्भाग्यवश लंबे इलाज के बाद उन्होंने इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

विडियो कॉल कर दी जानकारी 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विडियो कॉल के जरिये फाल्गुनी पाल से बातचीत कि।उन्होंने बेटी फाल्गुनी का हौसला बढाते हुए कहा जो गया उसे तो हम वापस नहीं ला सकते। लेकिन अब आपको सब इंस्पेक्टर बन कर न केवल अपने परिवार की मदद करनी है बल्कि इस प्रदेश की सेवा भी करनी है। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button