पुणे के पास टला बड़ा रेल हादसा:- जा सकती थी कई मजदूरों की जान

पुणे/ गरिमा श्रीवास्तव :- अभी कुछ दिन पहले ही औरंगाबाद(Auranagabad) में ट्रेन से कटकर श्रमिकों की जानकारी जिसके बाद आज फिर एक रेल हादसा होते-होते बचा. महाराष्ट्र से लगातार प्रवासी मजदूरों(Migrant Workers) का वापस जाने का सिलसिला जारी है. पटरी के सहारे मजदूर वापस घर जा रहेे हैं.
दरअसल पुणे(pune) के पास उरली और लोणी स्टेशन के बीच बीते शुक्रवार की शाम रेलवे ट्रैक पर उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक मालगाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी. इसी दौरान ट्रेन के लोको ड्राइवर को ट्रैक पर कुछ लोग बैठे और कुछ लोग जाते हुए दूर से दिखे. अभी घटना को ही पाता कि लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए समझदारी ब्रेक लगाई और पटरी पर चल रहे करीब 20 लोगों की जान बचाई. ट्रेन करीब 100 मीटर की दूरी पर रुका. आज लोको पायलट की समझदारी के वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
घटना की जानकारी तत्काल प्रशासन को दी गई है प्रशासन द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर प्रवासियों को समझाइश दी गई. और लोगों को पटरी पर से हटाया गया…