मध्यप्रदेश :- मंत्रिमंडल गठन को लेकर दावेदार हुए सक्रिय, यहां जानिए रामबाई ने क्या कहा
भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव :- मंत्रीमंडल गठन को लेकर अब मध्यप्रदेश में दावेदार सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. सीएम शिवराज ने तो मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी पर अभी तक उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार नहीं किया था. पर अब ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री जी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तैयार हो गए हैं. ऐसे में उन विधायकों के बीच अटकलें शुरू हो गए हैं जो कांग्रेस और अन्य पार्टी के थे पर भाजपा में शामिल हुए हैं.
रामबाई ने कहा कि हमें मंत्री बनाने का वायदा किया गया है. केंद्र मंत्री के सामने बात हुई है. पंचायत मंत्री के भी सामने बात हुई. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भूपेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह तोमर और नरोत्तम मिश्रा ने भी उनसे वायदा किया है.
और खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें मंत्री पद देने का वादा किया है. रामबाई ने कहा कि अब हमें विश्वास तो है ही. आगे देखते हैं क्या होगा.
अब ऐसे में देखना है कि शिवराज के मंत्रिमंडल विस्तार में किस-किस को मंत्री पद मिलेगा. माना जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान बहुत जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन करने वाले हैं.