आरटीआई का बड़ा खुलासा, एयर इंडिया का केंद्र पर लगभग 600 करोड़ रुपये का बकाया
31 मार्च 2019 तक भारत सरकार के पास एयर इंडिया का 598.55 करोड़ रुपये बकाया
3 मई को आरटीआई आवेदन किया गया था दायर
काफी समय से आर्थिक संकट से जूझ रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आरटीआई आवेदन के तहत बताया है कि 31 मार्च 2019 तक भारत सरकार के पास एयर इंडिया का 598.55 करोड़ रुपये बकाया है | खबरों की मानें तो इसके तहत कुल बकाया राशि का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा 297.08 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री कार्यालय के पास बकाया है | बकाया राशि का अधिकतर हिस्सा विमान रखरखाव से संबंधित है | वहीं, 17 मई 2019 को ईमेल के माध्यम से आरटीआई आवेदन के जवाब को लेकर सेवानिवृत्त कोमोडोर लोकेश बत्रा का कहना है कि साल 2008 के भुगतान अब भी लंबित बताए जा रहे हैं |
बत्रा के अनुसार, 3 मई को आरटीआई आवेदन दायर किया गया था और दो हफ्तों के अंदर ही उन्हें जवाब मिला | बत्रा का कहना है कि नियंत्रक व महालेखा परीक्षक द्वारा साल 2016 की अपनी रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत सरकार द्वारा भुगतान में देरी के कारण एयरलाइन का फाइनेंस प्रभावित हो रहा है | रिपोर्ट की मानें तो 31 मार्च 2017 तक सरकार के पास एयर इंडिया का 513.27 करोड़ रुपये बकाया है |