सभी खबरें
बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी कुमार हुए 52 साल के
- सौगंध मूवी से शुरू की थी करियर की शुरुवात
- अक्षय का असली नाम राजीव ओम भाटिया है
- 90 के दशक में कई हिट एक्शन मूवी में किया काम
- वर्ष 2001 में ट्विंकल खन्ना से की थी शादी
- 2002 व 2009 में मिल चुका है फिल्मफेयर पुरस्कार
- 2009 में मिल चुका है पद्मश्री सम्मान
- नेशनल अवार्ड भी पा चुके है अक्षय
बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानि की अक्षय कुमार का आज 52वा जन्मदिन है। इस अवसर पर फैन्स उनकी पुरानी व कई नई फोटो व् वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे है।
कई सेलिब्रिटीज़ ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी है।
अक्षय लगभग 130 हिंदी मूवीज़ में काम कर चुके है। अक्षय को 90 के दशक के सफल एक्शन हीरो के तौर पर भी जाना जाती है ,हालांकि इसके साथ ही साथ उन्होंने गरम मसाला,हेरा फेरी,दे दना दन,सिंह इज़ किंग, मुझसे शादी करोगी जैसी कॉमेडी,तो धड़कन,हां मैंने भी प्यार किया है जैसी रोमांटिक मूवीज़ के साथ मंगलयान,पेडमेन,रुस्तम ,बेबी,एयरलिफ्ट व केसरी जैसी फिल्मो में भी ज़बरदस्त अभिनय कर चुके है।
द लोकनीति की समस्त टीम व लोकनीति के समस्त पाठको की तरफ से अक्षय कुमार को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाए व बहुत बधाई।