Lockdown के चलते मायके में ही फंसी थी पत्नी ,इधर पति ने उसके याद में दे दी जान
Bhopal Desk ,Gautam Kumar
- मृतक का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है पुलिस
भारत में तेजी फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा देश को लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। देश की मौजूदा हालत को देखते हुए पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) पर रखा गया है। इस लॉकडाउन के चलते कई लोग अपने परिवार वालों से दूर उन जगहों पर रहने को मजबूर हैं जहां पर लॉकडाउन लगने से पहले मौजूद थे। इस सब के बीच उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार पत्नी (Wife) की याद आने पर यहां रहने वाले एक शख्स ने फांसी से लटककर जान दे दी।
गोंडा जिले के थाना कोतवाली नगर के अन्तर्गत राधा कुण्ड मोहल्ले में राकेश सोनी (32) ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मिली सूचना के अनुसार, मृतक की पत्नी पिछले दिनों मायके चली गई थी और लॉकडाउन के कारण वहां से आ नहीं पा रही थी। वह पत्नी के वियोग को बर्दाश्त न कर सका और उसने फांसी लगाकर जान दे दी। उन्होंने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते शख्स अपनी पत्नी से नहीं मिल पा रहा था। उसे रह-रहकर अपनी पत्नी की याद सता रही थी जो मायके में फंसी हुई थी। इसी के चलते उसने ऐसा घातक कदम उठा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।