सभी खबरें
भोपाल:- प्रदेश सरकार भेजेगी केंद्र को लॉकडाउन रिपोर्ट, शाम 4:30 बजे सीएम शिवराज करेंगे कोरोना पर चर्चा
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- प्रदेश सरकार केंद्र को अपनी रिपोर्ट भेजेगा. यह रिपोर्ट लॉक डॉउन को जारी रखने को लेकर भेजा जाएगा. उसी के आधार पर लॉक डाउन को बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है.
ऐसा माना जा रहा है कि अगले सप्ताह नई गाइडलाइन केंद्र सरकार जारी कर सकती है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत छह अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से गुजारिश की है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए.
सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर यह कहा कि अगर लॉकडाउन खुले तो ट्रैवलिंग की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जाए.
मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना के 319 के हो चुके हैं और वही 25 मरीजों की मौत हो गई है साथ ही साथ कोरोना के 23 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं और वही 271 मरीजों का इलाज लगातार जारी है.