सभी खबरें
कांग्रेस के इस विधायक ने खुद को किया आइसोलेट…. ऐसा करने के पीछे बताई ये बड़ी वजह
मध्यप्रदेश- ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने खुद को होम आइसोलेशन में कर लिया हैं। दरअसल, वो सीएम कमलनाथ की उस आखिरी प्रेस वार्ता में मौजूद थे जिसमें कमलनाथ ने सीएम पद से इस्तीफा दिया। साथ ही इस प्रेस वार्ता में एक पत्रकार कोरोना से पीड़ित पाया गया।
हालांकि, विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि उन्हें किसी तरह के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं और ना ही कोई परेशानी है फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से वे ऐसा कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि जिस किसी भी व्यक्ति को जरा सी भी परेशानी महसूस हो वो तत्काल अपना चेकअप कराये।
बता दे कि भोपाल के पत्रकार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उस दिन कमलनाथ की पत्रकार वार्ता में मौजूद हर पत्रकार, नेता और अधिकारी चिंतित है इसलिए वो सावधानी बरत रहे हैं।