सभी खबरें
"Lock Down" के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की बड़ी घोषणा, जानें यहां
नई दिल्ली – कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा की। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन का निर्णय लिया हैं। ऐसे में आम लोगों की दिक्कते काफी बढ़ गई हैं। जिसको कम करने के लिए आज निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया।
निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान
- एक लाख 70 हजार करोड़ का राहत पैकेज देगी सरकार।
- गरीबों तक पैसा पहुँचाएगी सरकार।
- स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर किया जाएगा।
- अन्न और धन से गरीबों को मदद मिलेगी।
- 5 किलो गेहूं या चावल तीन महीने तक मिलेगा।
- एक किलो दाल का भी प्रावधान, ये मुफ्त होगा।
- 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ।
- पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं। अप्रैल के पहले हफ्ते में 2000 रुपये की किस्त खाते में डाल दी जाएगी।
- 20 करोड़ महिला जनधन खातों में अगले तीन महीने तक 500 रुपये हर महीने डाले जाएंगे।
- उज्जवला योजना के तहत अगले तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर का ऐलान किया गया।
- मजदूरों के लिए मनरेगा के तहत मजदूरी को बढ़ाकर 182 रुपये से 202 रुपये कर दिया गया।