सभी खबरें

लॉक डाउन के लिए पुलिस को करनी पड़ रही मशक्कत, निर्देशों का पालन न करने पर किया जा रहा है दंडित

बाजार में फालतू घूमने वालों को सबक सिखाने पुलिस ने कान पकड़वा कर कराई उठक बैठक

 

सीधी:-  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन घोषित किया गया है। लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कई लोग लॉक डाउन के दौरान भी शहर व जिले के नगरीय क्षेत्रों में फालतू घरों से निकलकर सड़कों में घूमते रहते हैं, जिससे वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस द्वारा कान पकड़वाकर उठक-बैठक करवाई जा रही है। इसके साथ ही समझाइश देने के बाद भी न मानने वालों पर डंडे भी बरसाए जा रहे हैं। बुधवार को मझौली पुलिस द्वारा मझौली नगर पंचायत क्षेत्र, रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा रामपुर नैकिन नगरीय क्षेत्र के साथ ही सीधी पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय में कई बाइक चालक युवाओं को कान पकड़कर उठक बैठक करवाई गई। साथ ही दोबारा न बेवजह बाजार में न निकलने की समझाइस दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button