सभी खबरें

मोदी जी, शाह जी हमे बचा लो :- देश के मध्यमवर्गीय 

  • जानिए क्यों मिडिल क्लास पीड़ितों ने मोदी और अमित शाह से ट्विटर के माध्यम से मदद की गुहार लगाई ?
  • खबर सोशल मीडिया से :- आज सुबह  ट्विटर पर #helpAmrapaliBuyers #HelpModiJi #helpamitshahji  रहा है ,
  • दरअसल यहाँ पर मिडिल क्लास पीड़ितों ने मोदी और अमित शाह से ट्विटर के माध्यम से मदद की गुहार लगाई। 
  • आपको बता दे यह पुरा मामला आम्रपाली होम्स के पीड़ित ग्राहकों से जुड़ा हुआ है। 
  • इसी वज़ह से यह #HelpModiJi और #HeplAmitShahJi बना टॉप ट्रेंडिंग ट्वीट।
  • यहाँ आपको बता दें कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाखुश निवेशकों ने अब इंसाफ के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मदद की गुहार लगाई है।

जानिए क्या है पूरा  मामला ? 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले में आम्रपाली समूह के कमर्शियल प्रॉपर्टी की नीलामी का तत्कालीन फायदा निवेशकों को ना मिलने की बात कही, जिससे नाखुश लोगों ने कहा कि प्राधिकरण को बैंक और अपने हित में वसूली कम कर, पीड़ित आम आदमी निवेशक, जो आशियाने का सपना लिए बैठा है उसके बारे में भी सोचना चाहिए।आपको बता दें कि  #helpmodiji or #helpamitshahji करीब दो लाख पच्चीस हज़ार ट्वीट के साथ टॉप ट्रेंड कर रहा है, इतने सरे ट्वीट से यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि कितने लोग इससे पीड़ित है।
बहरहाल इस पुरे ट्वीट मामलें पर अभी तक PM मोदी व  गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से जवाब नहीं आया हैं। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button