ओमिक्रॉन अलर्ट:- मध्य प्रदेश में 7 दिनों में 5 गुना हुई संक्रमितों की संख्या, सीएम ने कहा तैयारी पूरी रखें

ओमिक्रॉन अलर्ट:- मध्य प्रदेश में 7 दिनों में 5 गुना हुई संक्रमितों की संख्या, सीएम ने कहा तैयारी पूरी रखें
भोपाल:- मध्यप्रदेश में कोरोना का खतरा अब तेज़ हो रहा है. कोरोना की तीसरी लहर जल्द आने की आशंका अब साफ नजर आने लगी है. नए साल के शुरुआती 2 दिनों में प्रदेश से लगातार 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो गई है. रविवार को कोरोना के 54 नए मामले सामने आए हैं. 16 जून यानी कि सेकंड वेव के बाद पहली बार 1 दिन में इतने ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं.
कोविड टेस्ट से बचने के लिए अलग रास्तों का इस्तेमाल कर रहे यात्री:-
इन सबके बीच जनता की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के कोविड-19 टेस्ट कराए जा रहे हैं लेकिन स्टेशन पर कोरोना की जांच से बचने के लिए यात्री तीन अलग-अलग रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं. सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने कहा कि यात्री अगर दूसरे रास्तों से स्टेशन पहुंच रहे हैं तो उसे दिखाएंगे और व्यवस्था को और भी चाक-चौबंद करेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को यह खुद समझना चाहिए कि वह क्या कर रहे हैं. कोविड टेस्ट यात्रियों की सुरक्षा के लिए कराया जा रहा है.
सीएम शिवराज ने कहा पूरी तैयारी रखें :–
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी बीच क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग बुलाई.जिसमें उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से बचने के लिए पूरी तैयारी रखने की जरूरत है. लॉकडाउन प्राथमिक समाधान नहीं है.बचाव और सतर्कता पर ध्यान देने की जरूरत है. आइसोलेशन के मामले ज्यादा होंगे तो कंट्रोल कमांड की व्यवस्था दुरुस्त करें. इलाज के लिए जिन निजी अस्पतालों के साथ अनुबंध हुआ था उसकी अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई गई है. सभी 52 जिलों में एक-एक कोविड-19 सेंटर शुरू किया जाएगा. वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज में 90% से कम टीकाकरण वाले जो मेहनत से बढ़ाएं. बच्चों का टीकाकरण युद्ध स्तर पर हो.