सभी खबरें

बीजेपी में शामिल होंगे दिग्गी के भाई लक्ष्मण सिंह? दिल्ली हुए रवाना, कांग्रेस में हड़कंप

भोपाल से आयुषी जैन की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में मचा घमासान थमने का नाम ही नही ले रहा हैं। इस समय सरकार डेमेज कंट्रोल में जुटी हुई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार विधायकों को एकजुट करने में जुटे हैं। वही दूसरी तरफ उन्ही के विधायक पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर रहें हैं।

बता दे कि दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और चाचौड़ा के कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह दिल्ली रवाना हो गए है। खास बात ये है कि लक्ष्मण ऐसे समय में दिल्ली रवाना हुए है जब पार्टी पर संकट के बादल छाए हुए हैं। सुत्रों की माने तो वे यहां हाईकमान से मुलाकात कर सकते हैं। हलांकि उनके दिल्ली जाने की खबर से सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगना शुरु हो गए हैं।

दरसअल, लक्ष्मण सिंह कई बार अपनी सरकार का घेराव कर चुके हैं। यहां तक की वो अपने भाई दिग्विजय सिंह के खिलाफ भी मोर्चा खोल चुके हैं। ऐसे में उनके अचानक दिल्ली जाने से प्रदेश में एक बार फिर सियासी हलचल तेज़ हो चली हैं। इस बात की अटकलें तेज़ हो गई है कि वो बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं। हालांकि ये कहना अभी संभव नहीं।
 
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में जारी नाटकीय अंदाज का सियासी ड्रामा दिन व दिन बढ़ता जा रहा हैं। कांग्रेस की ओर से लगातार यह दावे किया जा रहा है कि उनकी सरकार सुरक्षित है लेकिन बीते दो दिन में लगातार ये सियासी ड्रामा बढ़ते जा रहा हैं। बता दे कि इस सियासी ड्रामे में अब तक कई दिग्गज मंत्री, नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं। जहां इस मामले में सत्ताधारी कांग्रेस, बीजेपी पर हमला बोल रहीं है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अपने ऊपर लग रहे आरोपों का ज़ोरदार पलटवार भी कर रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button