सभी खबरें
शिवपुरी : मयंक राठौर बने विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक
मयंक राठौर बने विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक
शिवपुरी से ध्रुव शर्मा की रिपोर्ट -: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत प्रान्त की प्रान्त कार्यसमिति बैठक 8 से 9 सितंबर को सम्पन्न हुई जिसमे प्रांत अध्यक्ष योगेश रघुवंशी जी द्वारा संगठनात्म घोषणाये की गई जिसमें शिवपुरी से जिला संयोजक मयंक राठौर को बनाया गया तो वही जिला प्रमुख मुकेश मिश्रा बने विभाग प्रमुख शिवराज शर्मा विभाग संयोजक प्रकृति शर्मा विभाग छात्रा प्रमुख अनुप्रिया तंवर तो वही विभाग संघठन मंत्री राकेश साहरिया के स्थान पर विस्तारक सत्यम वर्मा आये। इन सबकी बैठक में घोषणा के बाद शिवपुरी के सभी कार्यकर्ताओ ओर छात्रों में खुशी की लहर है और सभी ने नवीन पदाधिकारियो को शुभकामनाएं दी।।