सतना : मुख्यमंत्री बाल श्रृवण उपचार योजना ने , लौटाई तेजस्वी की मुस्कान
मुख्यमंत्री बाल श्रृवण उपचार योजना ने , लौटाई तेजस्वी की मुस्कान
सतना से सैफी खान की रिपोर्ट : – दो वर्षीय श्रृवण बाधित जन्मजात तेजस्वी प्रजापति पुत्री, वीरेन्द्र प्रसाद प्रजापति निवासी ग्राम बरहाई मझगवां को मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना के तहत बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके अवधिया द्वारा श्रृवण यंत्र प्रदान किया गया। तेजस्वी के पिता वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मेरी पुत्री जन्म से ही न सुन सकती है, न ही बोल सकती है। मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना से मिले श्रृवण यंत्र के माध्यम से तेजस्वी की श्रृवण क्षमता बढ़ेगी।
उल्लेखनीय है कि योजनांतर्गत शून्य से पांच वर्ष तक के ऐसे बच्चे जो जन्म से ही न बोल सकते है और न ही सुन सकते हैं। उनको जिला चिकित्सालय में ई.एन.टी. विशेषज्ञ द्वारा जांच के उपरांत सुनने की मशीन प्रदाय की जाती है। श्रृवण यंत्र लगाने के 6 माह बाद यदि बच्चे की श्रृवण बाधित बच्ची के सुनने की क्षमता में सुधार नही होता है तो ऐसे बच्चों का काक्लियर इम्प्लांट किया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी ने बताया कि ऐसे पीडि़त बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों का पंजीयन एवं जांच जिला चिकित्सालय में कराएं ताकि शासन की इस योजना का लाभ बच्चों को मिल सके एवं बच्चे स्वस्थ रहें। श्रृवण यंत्र पाकर तेजस्वी के माता-पिता बेहद खुश नजर आए। इन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।