छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयन राजे भोसले ने थामा भाजपा का दामन

राकांपा के कद्दावर नेता और छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयन राजे भोसले भाजपा में हुए शामिल
हाल ही में राकांपा के कद्दावर नेता और छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयन राजे भोसले (Udayanraje Bhosale) ने शनिवार को भाजपा (BJP) का थाम लिया है | इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah), महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) शामिल हुए थे |
इसके तहत, अमित शाह का कहना है कि कठिन समय में स्वदेश और स्वधर्म के तहत बहुत बड़ा वैचारिक आंदोलन शुरू करने और संघर्ष कर स्वराज की स्थापना करने वाले छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयन राजे जी ने आज भाजपा का हाथ थाम लिया है |
इसके तहत, पार्टी अध्यक्ष ने कहा है कि वह भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका हार्दिक स्वागत करते हैं | उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता साल 2014 से ही मोदी जी के साथ मन से जुड़ी हुई है और साल 2019 में भी इसकी पुनरावृत्ति वहां देखने को मिली है |
भाजपा में राजे का स्वागत करते हुए अमित शाह ने कहा है कि यह हर्ष की बात है कि नैतिकता के आधार पर भाजपा में शामिल होने से पहले उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया |
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र से जो परिणाम आए थे, उससे भी अच्छे परिणाम विधानसभा चुनाव में आएंगे | महाराष्ट्र का खोया हुआ गौरव लौटाने का काम देवेंद्र फडणवीस जी की सरकार ने किया है |
#BJP #AmitShah #News #PoliticalNews #LoksabhaElection2019 #UdyanrajeBhosale #DevendraFadanvis #Maharashtra #PMModi