सभी खबरें

 देश की राजधानी के बाद मायानगरी में भी कोरोना का असर !  

चीन के वुहान प्रांत में फैली कोरोना वायरस ने भारत में भी अपनी दस्तक दी है।  ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली ,उत्तर प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र में भी 6 कोरोना वायरस के संदिग्ध  मरीज मिले हैं। इन छह में से दो संदिग्धों को पुणे और बाकी चार को मुंबई में निगरानी में रखा गया है।  बताया जा रहा है कि इसमें से एक संदिग्ध चंद्रपुर जिले के वरोश गांव का रहने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक यह संदिग्ध हाल ही में इटली से वापस महाराष्ट्र लौटा था। फिलहाल वह भी डॉक्टरों की निगरानी में है। 
 प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि तकरीबन 149 लोगों की जांच की गई थी और जांच नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि तीन और लोगों की मेडिकल रिपोर्ट के आने का इंतजार अभी बाकी है।  स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि चीन , हांगकांग।,थाइलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया ,जापान ,नेपाल, वियतनाम, इटली, ईरान और मलेशिया सहित वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है। मालूम हो कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 18 जनवरी से अबतक कुल 59654 यात्रियों की जांच हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button