हॉर्स ट्रेडिंग के बीच ,ऐसा क्या हुआ कि रातोंरात बदल गए ,मध्यप्रदेश के डीजीपी
मध्यप्रदेश :एक तरफ मध्य प्रदेश की सियासत हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर गर्म है। तो वहीं मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विवेक जौहरी को पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्त कर दिया है।
तो वहीं पुराने पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत वीके सिंह को अगले आदेश तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के के पद पर नियुक्त कर दिया गया है।
क्यों हटाना पड़ा वीके सिंह को
दरअसल वीके सिंह ने सरकार को बिना सूचित किए हुए हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में एसआईटी का गठन कर दिया था। साथ ही उन पर पुलिस विभाग में सरकार की मंशा के खिलाफ फेरबदल करने का भी आरोप है। वहीं बड़ी संख्या में विधायकों के दिल्ली पहुंचने का इनपुट और इंटेलिजेंस रिपोर्ट में भी वे विफल साबित हुए। बता दें कि उन्होंने कई बार गिरी मंत्री बाला बच्चन के निर्देशों को नहीं माना था। जिसके कारण सरकार उनसे लंबे समय से नाराज चल रही थी।
वहीं आज भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाला। उन्होंने आज पूर्वान्ह में विजय कुमार सिंह से पद भार प्राप्त किया।