बैडमिंटन चैंपियनशिप से भारतीय महिला टीम ने क्यों लिया नाम वापस?
* पुरुष टीम जाएगी मनीला
* 11 से 16 फरवरी तक मनीला में होगी चैंपियनशिप
सोमवार से मनीला (फिलीपींस) में शुरू होने वाली बैडमिंटन एशियाई चैंपियनशिप ( Badminton Asia Championship) से भारतीय महिला टीम ने कोरोना वायरस के कारण अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि पुरुष टीम इस टूर्नामेंट में खेलने को तैयार हो गयी है एवं रविवार को वह मनीला के लिए रवाना होगी।
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के सचिव अजय कुमार सिंघानिया ने बताया '11 से 16 फरवरी 2020 तक चलने वाली बैडमिंटन एशियाई चैम्पियनशिप से भारतीय महिला टीम ने कोरोना वायरस से पैदा हुई भयवाह स्थिति के कारण अपना नाम वापस ले लिया है।
बयान के मुताबिक ' बीएआई ने बैडमिंटन एशिया (B.A) से खिलाडियों के स्वास्थ के संबंध में बात की, आश्वासन मिलने के बाद बीएआई ने भारतीय खिलाडियों से बात की। पुरुष टीम जाने के लिए मान गई किन्तु महिला टीम ने परिजनों की चिंता के कारण अपना नाम चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया। भारतीय पुरुष टीम चैंपियनशिप के लिए 10 तारीख यानी की रविवार को रवाना हो जाएगी।