Bhopal Homeguard :- अतिथि विद्वानों के बाद अब होमगार्ड भी नियमतीकरण की मांग को लेकर धरने पर
- पुलिस जैसे वेतन देने की मांग
- नियमतिकरण की भी मांग
- मांगे पूरी होने तक ज़ारी रहेगा प्रदर्शन
Bhopal News Gautam :- होमगार्ड (HomeGuard) के जवानो ने अपनी मांगो को लेकर विभागीय मुख्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अपनी मांगो को लेकर इससे पहले भी वह कई जगह ज्ञापन दे चुके हैं। अतिथि शिक्षकों के बाद अब यह जवान भी अपनी नियमतीकरण की मांग लेकर धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है की कब तक उन्हें 'स्वयंसेवी' बनाकर रखा जाएगा। इन्हें भी पुलिस जैसी नियमित नौकरी चाहिए। पुलिस की तरह वेतन दिया जाए। पूरे 12 महीने की नौकरी हो और नियमतीकरण किया जाए।
मांग पूरी होने तक ज़ारी रहेगा प्रदर्शन
होमगार्ड ने कहा कि हमारा हर तीन साल में पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच कराना बंद किया जाए। अगर सरकार ने इन मांगों को पूरा नहीं किया तो होमगार्डों का आंदोलन और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इसी मांग को लेकर होमगार्ड मुख्यालय परिसर में प्रदेश भर से आए होमगार्ड के हजारों जवान पहुंच गए हैं। अब तक उनसे मिलने और बातचीत के लिए कोई अफसर या सरकार का प्रतिनिधि नहीं पहुंचा है। प्रदर्शन में प्रदेशभर से आए करीब 2700 होमगार्ड पहुंचे हैं। जवानों ने मांगे नहीं माने जाने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी भी दी है।