जबलपुर :- नर्मदा के ग्वारीघाट तट पर अर्धकुम्भ की तैयारी, देश विदेश से आएंगे श्रद्धालु

जबलपुर / गरिमा श्रीवास्तव :- आगामी फरवरी माह में जबलपुर में अर्धकुम्भ का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसकी तैयारियां ज़ोरों शोरों पर हैं। वहीँ रेलवे ने तैयारिओं में अड़चनें लगा दी हैं। प्रशासन और नगर निगम अर्धकुम्भ की जोरों शोरों से तैयारियां कर रहा है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अर्धकुम्भ को लेकर नगर निगम जिस जमीन पर तैयारियां कर रहा है वह रेलवे की जमीन है। नगर निगम और प्रशासन ने मेले को लेकर कोई भी अनुमति नहीं मांगी थी। इस कारण से रेलवे अधिकारीयों ने अर्धकुम्भ तैयारियों में अड़चनें खड़ी कर दी थी।
हांलाकि मामले ने तूल पकड़ लिया था जिसके बाद रेलवे और नगर निगम अधिकारियों ने आपसी सूझ बूझ और सहमति से कार्य करना आरम्भ कर दिया।
नर्मदा अर्धकुम्भ का आयोजन राज्यसरकार व शासन स्तर पर किया जा रहा है। फिर भी रेलवे अधिकारियों ने अर्धकुम्भ लगने पर अड़चनें लगाई थी.
नर्मदा अर्धकुम्भ (Narmada Ardhkumbh) में विदेश भर से श्रद्धालु आते हैं। आपको बता दें कि फरवरी माह में लगने वाले इस मेले में 22 करोड़ रूपए का एक्शन प्लान तैयार किया गया है।