रायसेन शहर को मेट्रो लाइन से जोड़ने के लिए युवा चला रहे है हस्ताक्षर अभियान, 18 हजार लोगों के रजिस्टर में कराए हस्ताक्षर
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट – राजधानी भोपाल से रायसेन शहर को मेट्रो ट्रेन से जोडऩे की मांग युवा कांग्रेस नेता विकास शर्मा, रूपेश तंतवार सहित एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सोलंकी सहित शहर के युवा व्यापारियों सहित सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों पर जाकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कराने के बाद उनका समर्थन लिया। शुक्रवार को राजीव गांधी कॉलेज के केंपस एवं ड्रीम इंडिया स्कूल और गोपालपुर से सटी पहाड़ियों पर बसे रहवासियों द्वारा मेट्रो रेल हस्ताक्षर अभियान में सहयोग किया।
वहीं नगर के प्रथम नागरिक के रुप मे नगर पालिका अध्यक्ष जमना सेन सहित समस्त नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने भी हस्ताक्षर किए। अब तक 18 हजार लोगों के साइन रजिस्टर मेें करवा चुके हैं।
युवा कांग्रेस नेता विकास शर्मा, रूपेश तंतवार सुमित माहेश्वरी, हर्षवर्धन सोलंकी, अलीम खान पार्ट्स ने बताया कि रायसेन शहर ट्रेन रूट, विकास के मामले में बरसों से पिछड़ा हुआ है। रेल लाइन की मांग पूर्व में कई बार उठा चुकी है। मप्र की कमलनाथ सरकार सहित नगरीय निकाय स्थानीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ,शिक्षामंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी, जिले के प्रभारी मंत्री का भी यह सपना है कि रायसेन शहर मेट्रो ट्रेन से जुड़े। इसके लिए हरसंभव कोशिशें की जा रही हैं। जबकि राजधानी भोपाल से पड़ोसी जिले सीहोर, श्यामपुर, होशंगाबाद, बैरागढ़, बैरसिया आदि क्षेत्र को मेट्रो ट्रेन से जोडऩे की सौगात मिल चुकी हैं।
अगर रायसेन सिटी भी मेट्रो ट्रेन से जुड़ जाएगी तो विकास के मामले में रायसेन जिला अग्रणी हो जाएगा।