यूपी के गौरव चंदेल की पत्नी को योगी सरकार ने दिया 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद
यूपी के गौरव चंदेल की पत्नी को योगी सरकार ने दिया 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद
प्राइवेट कंपनी के रीजनल मैनेजर गौरव चंदेल हत्याकांड और लूट को लेकर जो चर्चाएं हो रही है साथ ही इस मामले में पुलिस सवालों के घेरे में है. इस बीच आज गौयूपी के गौरव चंदेल की पत्नी को योगी सरकार ने दिया 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद तम बुद्ध नगर के डीएम ने गौरव चंदेल के परिवार वालों से मुलाकात की और चंदेल की पत्नी प्रीति को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. साथ ही प्रीति को सरकारी नौकरी व बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया.
गौरव चंदेल सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस के हाथ 6 दिनों बाद भी खाली हैं. गौरव चंदेल ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी में रहते थे. सात जनवरी, 2020 की रात घर से चंद दूरी पर लूट के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. परिवार वाले जब थाने और इलाके में मौजूद पुलिस चौकियों पर पहुंचे तो नींद के मारे पुलिस वालों ने उन्हें वहां से भगा दिया था.