सभी खबरें
Corona Update:- कोरोना से अब तक देश भर में 32 मौत, इंदौर में सबसे सख्त लॉक डाउन
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 32 पहुंच चुकी है। वही 95 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचा लिया गया है.
देश भर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1200 गई है। इंदौर में लॉक डाउन के बहुत ही सख्त नियम बना दिए गए हैं अब सिर्फ 7 पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. डेयरी और किराने की दुकानें भी बंद रहेंगी. लोगों को जरूरत का सामान प्रशासन पहुंचाएगी. मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित इंदौर में मिले हैं. बीते दो दिनों में नए मरीजों की संख्या में गिरावट आई है.
कोरोना वायरस के आज 51 नए मामले सामने आए हैं. केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार लगातार जनता से अपील कर रही है कि सभी लॉक डाउन के नियमों का पालन करें. अन्यथा देश को इस महामारी से बचा पाना मुश्किल हो जाएगा.