सभी खबरें
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ DSP की मिलीभगत का मामला सामने, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ DSP की मिलीभगत का मामला सामने, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में अपने एक पुलिस अफसर को दो आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया है और पुलिस का कहना है कि दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार हुए डीएसपी देविंदर सिंह के साथ भी आतंकवादी की तरह व्यवहार किया जाएगा. बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम डीएसपी देविंदर सिंह की संलिप्तता को जघन्य अपराध मानते हैं और उनके साथ उसी तरह की कार्रवाई होगी जो अन्य आतंकवादियों के साथ होती है.” अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधिकारी पर आरोप है कि वह आतंकवादियों को शोपियां इलाके से संभवत: कश्मीर घाटी के बाहर ले जा रहे थे.