सभी खबरें
बीजेपी ने बंगाल में खेला धर्म कार्ड ,कोई भी हिन्दू नहीं जाएगा डिटेंशन सेंटर
बीजेपी ने बंगाल में खेला धर्म कार्ड ,कोई भी हिन्दू नहीं जाएगा डिटेंशन सेंटर
(बीजेपी द्वारा CAA पर हुई बुकलेट जारी :NRC होगा अगला क़दम)
शशांक तिवारी की रिपोर्ट
- बीजेपी ने नागरिकता (संशोधन ) क़ानून (CAA) को लेकर जागरूकता फ़ैलाने के लिए बंगाली भाषा में अपनी एक बुकलेट जारी की हैं |
- जिसमें उन्होंने लिखा हैं कि NRC इसके बाद अगला क़दम होगा और कोई भी हिन्दू डिटेंशन सेंटर नहीं जाएगा |
- बतौर बुकलेट , फॉरेनर्स ऐक्ट के चलते असम में 11 लाख़ हिन्दू डिटेंशन सेण्टर में हैं और CAA के तहत वे रिहा हो जाएंगे |
वही दूसरी तरफ़ बीजेपी का मिस्ड कॉल कैंपेन भी विफ़ल हो गया ,जिसमे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी BJP को बड़ा झटका मिला हैं |
मिस्डकाॅल के खेल में पराजित हुए बीजेपी के चाणक्य अमित शाह
- सीएए के समर्थन में किए जारी किए गए नंबर 8866288662 पर समर्थन करनें वाले नंबरों की संख्या मात्र 68 लाख दर्ज की गई।
- 133 करोड़ की जनसंख्या वाले इस देश में कुल 116.1 करोड़ यूजर्स हैं। इस लिहाज से यह 68 लाख लोगों के समर्थन का आंकड़ा जो प्रतिशत में मात्र 0.66 है ,बौना साबित हो रहा है।
- 10 करोड़ के सदस्यों का दम भरने वाली कथित विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के लिए यह आंकड़ा बेहद निराशाजनक रहा। भाजपा की आईटी सेल भी सीएए के समर्थन में आंकड़ा जुटानें में विफल रही।
गौरतलब है कि आईटी सेल के साथ कुछ तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी भ्रामक पोस्ट की जाती रहीं जिसमें समर्थन के लिए जारी किए गए नंबर से अधिक लोगों को जोड़ा जा सके।
समर्थन के नाम पर ‘नैतिकता‘ से खिलवाड़
सोशल मीडिया पर यूजर्स को तरह-तरह के प्रलोभन देने का प्रयास किया गया। किसी पोस्ट में जारी नंबर पर काल करने पर ‘किसान सम्मान निधि‘ का पैसा मिलने की बात कही गई तो कहीं अश्लीलता का दुष्प्रचार किया गया।