सभी खबरें
: सीबीएसई ने जारी किए 10 वीं और12वीं के लिए गाईडलाइन

भोपाल : सीबीएसई ने जारी किए 10 वीं और12वीं के लिए गाईडलाइन
अगर इस बार आप10वीं और12 वीं के विद्यार्थी हैं ,तो आपके लिए एक खबर है | दरअसल सीबीएसई ने जकुछ जर्रूरी गाइडलाइन जारी किये हैं |
जो की पुरे देश के सीबीएसई स्कूलों में लागू होंगे | अब 10वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं में बैठने के लिए कक्षा में 75% उपस्तिथि अनिवार्य कर दी गई है |
अगर कोई विद्यार्थी इस मानक को पूरा नहीं करता है ,तो उसे बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा | जिन विद्यार्थियों की उपस्तिथि कम होगी उन्हें स्कूल को कारण बताना होगा | जब स्कूलों से बच्चों की कम उपस्तिथि के बारे में पूछा गया , तो स्कूल प्रशासन ने इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारियो को इसका जिम्मेदार बताया |
यह है जारी गाइडलाइन
- 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होने पर बोर्ड के पास आवेदन करना होगा।
- बोर्ड ने स्कूलों को उपस्थिति की गिनती एक जनवरी तक करने का निर्देश दिए हैं।
- टीचर्स और अभिभावकों को छात्रों के नियमित कक्षा में शामिल होने महत्व भी बताना होगा।
- अगर छात्र-छात्रा ने छुट्टी के लिए आवेदन दिया है तो उसके लिए मेडिकल मांगा जाएगा।
- टीचर्स को शॉर्ट अटेंडेंस वाले विद्यार्थियों का रिकार्ड रखना है।
- कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में स्कूल को निर्देश दिए हैं।